करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस बार करवा चौथ का त्यौहार 4 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जाने वाला है। करवा चौथ में महिलाओं के दिल में लुक्स और गैटअप्स के चुनाव को अक्सर दुविधा होती हैं। ऐसे में करवा चौथ के लिए हम आपके लिए कुछ लुक्स लेकर आए हैं। अगर इस करवा चौथ आप भी आसमान में निकलने वाले चांद से ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहतीं हैं, तो अपना सकतीं हैं खूबसूरत दिखने के ये टिप्स…
लहंगा सूट
अगर आपको लहंगा बहुत पसंद है लेकिन हेवी होने की वजह से आप उसे अच्छी तरह से कैरी नहीं कर पा रही हैं तो आप इस बार करवा चौथ के मौके पर लहंगा सूट ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो करवा चौथ के बाद इस तरह के लहंगा सूट को किसी शादी-पार्टी में भी पहन सकती हैं। कलर्स की चॉइस आपकी अपनी पसंद के अनुसार होगी लेकिन इस दिनों रेड और गोल्ड कलर सबसे ज्यादा ट्रेंड में है और करवा चौथ का मौका हो तो रेड कलर का महत्व और बढ़ जाता है।
धोती साड़ी
इन दिनों गर्ल्स और लेडीज के बीच ट्रडिशनल और एथनिक वेअर से ज्यादा इंडो-वेस्टर्न क्लोदिंग का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस करवा चौथ अगर आप भी अपने लुक को बदलकर कुछ नया पहनना चाहती हैं तो धोती स्टाइल साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो नॉर्मल साड़ी को ही धोती स्टाइल में पहन सकती हैं या फिर मार्केट में रेडिमेड धोती स्टाइल साड़ी अवेलेबल हैं, आप उसे भी खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़े: अखंड सौभाग्य के लिए ऐसे रखिए करवा चौथ का व्रत, इस विधि से करे पूजा
लॉन्ग अनारकली सूट
अगर आप उन लोगों में से हैं जिसके लिए साड़ी, लहंगा या फिर कुछ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट हैंडल करना मुश्किल होता है तो आप इस लॉन्ग अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों करवा चौथ के मद्देनजर बाजार में अनारकली सूट्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा है और ये ड्रेस ट्रेंड में भी है। ये सूट्स न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं बल्कि इनका लुक भी एलिगेंट और रॉयल होता है। जब बात एथनिकवेअर स्टाइलिंग की आती है तब भी अनारकली सूट को प्रिफरेंस दिया जाता है।
डिजाइनर साड़ी
साड़ी तो एवरग्रीन है ही… ट्रडिशनल आउटफिट की जब भी बात होती है तो उसमें साड़ी का नंबर सबसे पहले आता है। आप चाहें तो बहुत ज्यादा हेवी साड़ी पहनकर अनकम्फर्टेबल बनने की बजाए कोई ऐसी डिजाइनर साड़ी चुनें जिसमें अच्छा वर्क हो और आप दिखने में भी गॉर्जस लगें।
अनारकली सूट
इस दिन आप अनारकली सूट ट्राई कर सकती है। इन दिनों जो फैशन में है वो कई लेयर में है। इसमें आपको दो लेयर में भी मिल जाएगा। जिन लोगों को Ethenic Cloths ज्यादा पसंद है। वो भी इसे ट्राई कर सकती है। इसके साथ आप Chhumki ट्राई करें। आपकी खूबसूरती में चारचांद लग जाएंगे।
नेट साड़ी
नेट साड़ी इन दिनों फिर वापस आ गई है। नेट में हैवी एंब्राइट्री के साथ बार्डर में वर्क वाली साड़ी ले सकते है। इसके साथ आप Sparkling Feather Earrings पहन सकते है, लेकिन इसके साथ बिंदी लगाना बिल्कुल भी न भूले।
मेंहदी से सजाएं हाथ
भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उतना ही पति-पत्नी के बीच प्यार होता है। करवाचौथ के दिन अपने हाथों को मेहंदी से जरूर सजाएं।
मल्टीकलर चूडिय़ां
कांच की चूडिय़ां हर सुहागन के सुहाग की निशानी होती है। साथ ही यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देतीं हैं। इस दिन आप अपनी ड्रेस से मैच करती हुई चूडिय़ां जरूर पहनें।
कैसा करें मेकअप
सजना संवरना हर महिला को अच्छा लगता है, लेकिन जब मौका करवा चौथ का हो तो इस तरह सजें कि करवा चौथ पर निकलने वाला चांद भी शरमा जाए।
हेयर स्टाइल का रखें खास ध्यान
करवा चौथ के मौके पर जितने जरूरी आपके कपड़े और मेकअप होते हैं, उतना ही जरूरी आपका हेयर स्टाइल भी है। अच्छा हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इस करवा चौथ आप भी अपने बालों को एक नए स्टाइल से बनाएं।