बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के फैंस के लिए बुरी खबर है। दोनों अभिनेत्रियां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी बीएमसी ( बृहन्मुंबई नगर निगम) ने दी है। दो दिन पहले करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा को फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के घर हुई पार्टी में हिस्सा लिया था।

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार बीएमसी ने कहा है कि करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोविड-19 के सभी नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर कई पार्टियों में हिस्सा ले रही थीं। जिसके चलते यह दोनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बीएमसी ने दोनों के संपर्क में आए लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के ऑर्डर दिए हैं।
काशी हुई प्रफुल्लित, प्रधानमंत्री बने मुख्य यजमान
हाल ही में निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शामिल हुई थीं। करण जौहर की इस पार्टी में अन्य फिल्मी सितारों ने भी हिस्सा लिया था। इस पार्टी में करीना कपूर खान की खास दोस्त अमृता अरोड़ा भी शामिल हुईं थीं। वहीं बीएमसी का दावा है कि करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा ने हाल फिलहाल में कई पार्टियां अटेंड कीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine