बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ साथ मशहूर डायरेक्टर करण जौहर सोनी टीवी का रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अपकमिंग सीजन को जज करेंगे। अपनी दोस्त शिल्पा शेट्टी के साथ यह शो होस्ट करने के लिए करण जौहर काफी एक्ससाइटेड तो हैं लेकिन उनकी खास दोस्त मलाइका अरोड़ा खान इस बार ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का हिस्सा नहीं रहेगी। आपको बता दें, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और किरण खेर पहले से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब यह शो कलर्स टीवी की जगह सोनी पर ऑन एयर होगा।

आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी पहली बार इंडियाज गॉट टैलेंट, जैसे शो का हिस्सा बनाने जा रही हैं। इस शो में सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि अलग अलग तरह का टैलेंट कंटेस्टेंट्स द्वारा दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। अब तक शिल्पा शेट्टी ने केवल डांस रियलिटी शोज को जज किया है। वह 2016 से सोनी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ की जज हैं और इससे पहले वह स्टार प्लस के ‘जरा नचके दिखा’ और ‘नच बलिए’ में भी जज के रूप में काम कर चुकी हैं।
मलाइका अरोड़ा और किरण खेर नहीं बनेंगे शो का हिस्सा
करण जौहर के साथी जजेस मलाइका अरोड़ा और किरण खेर इस बार इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं होंगे। अपनी बीमारी को लेकर किरण ने इस शो से दूरियां बनाई हैं। तो मलाइका अरोड़ा अपने डांसिंग रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 के साथ बिजी हैं। यही वजह है कि यह दोनों दर्शकों को उनके पसंदीदा शोज में नजर नहीं आएंगे।
एक्ट्रेस ने शेयर किया प्रोमो
अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ‘इंडियाज बेस्ट टैलेंट’ का प्रोमो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि “देश एक, प्रतिभा अनेक। भारत के पास बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और उनसे मिलने का समय आ गया है, ब्रेकिंग न्यूज केवल #इंडियाजगॉटटैलेंट पर। ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे। मैं बहुत उत्साहित हूं आप सब से मिलने के लिए, एक नए शो के साथ #आईजीटी के मंच पर। ऑडिशन के लिए @सोनिलिव ऐप डाउनलोड/अपडेट करें। प्रोमो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह देश प्रतिभाओं से भरा हुआ है और इसे दिखाने की जगह इंडियाज गॉट टैलेंट है।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine