जनपद में सोमवार की शाम अचानक सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट से पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई। पोस्ट के जरिए शरारती शख्स द्वारा पुलिस के साथ बार काउंसिल व बार एसोसिएशन, अधिवक्ताओं को गैंगस्टर बताया है। पोस्ट डालने वाले ने खुद के विधायक बनते ही घरों को जलाए जाने का भड़काऊ बयान दिया है। इस पोस्ट के सामने आते ही कानपुर कमिश्नरेट ने वीडियो पोस्ट करने वाले की तलाश के साथ जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, प्रदेश में राजनीतिक हलचल व राजनेताओं के बयानबाजी के बीच औद्योगिक नगरी से सोमवार शाम एक विवादित व भड़काऊ बयान अज्ञात शख्स द्वारा पोस्ट किया गया। पोस्ट वीडियो के जरिए अज्ञात शख्स द्वारा खुद के विधायक बनते ही पुलिस प्रशासन व अधिवक्ताओं को सबसे पहले डंडा चलाए जाने की बात कही है। आगे कहा गया कि विधायक बनकर प्रथम वर्ष पहला उद्देश्य पुलिस व वकीलों को गैेंगस्टर बताया है। चेतावनी भरे लहजे में अमर्यादित शब्दों को प्रयोग करते हुए कहा, कि अधिवक्ताओं अपनी गुंडागर्दी घर पर रखिए और जिस दिन मैं विधायक बन गया उस दिन आपके घर जलेंगे।
कोरोना के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 फीसदी की दर से बढ़ी
भड़काऊ व अमर्यादित वीडियो के सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह बयान देने वाले निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग मिश्रा है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। जबकि प्रकरण में बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि जिस किसी ने भी यह बयान दिया है, उसकी टिप्पणी पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। समाज में ऐसे वैभीचार रखने वालों व राष्ट्र की असमिता के दुश्मनों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।