इन दिनों चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत अपनी राय देने से पीछे नहीं रहती है, पिछले दिनों कंगना के बयानों को लेकर दिलजीत दोसांझ और उनकी जमकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। जिस कहासुनी में दोनों ने ही एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। कुछ दिनों तक तो ये मामला शांत रहा लेकिन अब फिर से इस झगड़े ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कंगना ने इस बार दिलजीत के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा है, बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। कंगना ने एक न्यूज चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”मैं चाहती हूं कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो कि किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे थे कम से कम एक वीडियो के जरिए किसानों को ये तो बताएं कि उन्हें विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, देखो किसानों की और हमारे देश की ये हालत है।’
कंगना ने आगे अपनी राय रखते हुए एक और ट्वीट में लिखा, जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बाग़ जैसे दंगे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?
कंगना ने आगे लिखा, जब सब कोई कुछ भी कर रहे हैं तो मेरी भी कुछ डिमांड हैं, मुझे भी भारत के किए हुए सारे टुकड़े वापस चाहिए, मुझे चीन से कैलाश वापस चाहिए, मुझे राम राज्य वापस दो, नहीं तो मैं और मेरे फैन्स दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे। #FarmerBill2020
कंगना ने अपने अगले ट्वीट में दिलजीत और प्रियंका पर निशाना साधते हुए लिखा,’ किसान आंदोलन की अब तक की कॉस्ट 70,000 करोड़ है, धरने के कारण इंडस्ट्री और छोटी फैक्ट्रीयों में इकॉनोमिक स्लोडाउन होगा, जिससे दंगे भड़केंगे। @diljitdosanjh और @priyankachopra क्या आप अपने एक्शन समझते हैं कि इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं, मुझे बताइए इसकी भरपाई कौन करेगा?
कंगना के इतने सारे ट्वीट पढ़कर दिलजीत दोसांझ भी शांत नहीं रहे और उन्होंने मजाकिया अंदाज में इशारों-इशारों में कंगना को जवाब दे दिया। दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, सुनेया सी, पूंछ सीधी नहीं हो सकती। कंफर्म हो गया बे…एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, एक पंजाबी दी कहावत याद आ रही है, तू कौन मैं खामखाँ।