कोरोना पर ज्ञान देना कंगना रनौत को पड़ा भारी, लोगों ने कर दी एक्ट्रेस की बोलती बंद

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ता मौतों का आंकड़ा अब लोगों को डराने लगा है। लेकिन बीजेपी सरकार का दावा है कि देश में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन है। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी हैं। बीजेपी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया तो लोगों ने हकीकत दिखाते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल, कंगना रनौत ने बीजेपी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘देशद्रोही शक्तियां जो अपना वक्त, संसाधन देश को तोड़ने में लगाते हैं, आज आपका मनोबल तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, उनसे बचें।’

बीजेपी इंडिया ने जो ट्वीट किया था उसमें मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन के हवाले से लिखा गया है, ‘अफवाह- सभी संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है।

सच्चाई –हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो इसका इस्तेमाल न करें। ऑक्सीजन की बर्बादी मतलब किसी जरूरतमंद मरीज को इससे वंचित करना है।’

यह भी पढ़ें: सोनू सूद के कोविड नेगेटिव होने पर कंगना रनौत का रिएक्शन, एक्टर ने की ये डिमांड

कंगना का ट्वीट देखने के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- ‘बीजेपी कृपया इन्हे जल्दी से टिकट दीजिए, ये अब मौत के भी मजाक बना रही हैं। वैसे ये इनका पेशा है, जिसकी शुरुआत सुशांत की मौत से हुई थी।’ एक अन्य ने लिखा- ‘यहां लिखने से कुछ नहीं बदलेगा, कुछ असहाय की मदत करिए मैडम।’ एक यूजर ने श्मशान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ बेवकूफ, मुफ्तखोर अपने फायदे के लिए आपको भ्रमित और पॉजिटिव रहने का ज्ञान देंगे ।ऐसे फर्जी रष्ट्रवादियों से बचे, इन्हें पहचाने, इन्होंने अपना खानदान बना लिया है। नेपोटिस्म का रोना रोके लेकिन आपके परिवार की मौतों पर ज्ञान दे रहे हैं।’