साउथ अफ्रीका: SA20 2025-26 सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो और क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारियों ने टीम को विजयी बनाया।
86 गेंदों में हासिल किया 177 रन का टारगेट
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का टारगेट सेट किया। सनराइजर्स ने इसे मात्र 14.2 ओवर (86 गेंदों) में 10 विकेट खोए बिना पूरा कर लिया। रन चेज में डी कॉक और बेयरस्टो का योगदान निर्णायक रहा।
क्विंटन डी कॉक की नाबाद 79 रनों की पारी
क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी आक्रामक पारी ने टीम को शुरुआती दबाव से उबारने में मदद की।
जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर 85 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 188.89 रहा। इस प्रदर्शन ने उन्हें IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद SA20 में धमाका करने का मौका दिया।
SA20 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स
पॉइंट्स टेबल में ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप पांच मैचों में तीन जीत के साथ टॉप पर हैं, उनके खाते में 17 अंक हैं। वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स पांचवें नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर जोबर्ग सुपर किंग्स हैं, जिनके खाते में 4 मैचों में 3 जीत और 15 अंक हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine