इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ‘जो रूट’ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है, कि वह वर्तमान समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
विश्व में वर्तमान समय के अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ और केन विलियम्सन के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रूट ने कहा कि ‘जोस बटलर’ इंग्लेंड के सीमित ओवरों के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन कोहली दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट के हर क्षेत्र में बेहतर हैं विराट
रूट ने एनेलिस्ट वर्चुअल क्रिकेट क्लब से कहा, ‘विराट सबसे संपूर्ण खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों की बल्लेबाजी में उनके प्रदर्शन करने की क्षमता असाधारण है। वह इस खेल में हर क्षेत्र में अच्छे हैं और आप यह नहीं कह सकते कि वह स्पिन या पेस के मामले में कमजोर हैं।’
यह भी पढ़े :कोरोना महामारी के चलते विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप रद्द
उन्होंने कहा, ‘उन्हें (विराट) स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के अपने पहले दौरे के दौरान संघर्ष करना पड़ा था लेकिन वापसी करने पर उन्होंने बहुत अच्छा स्कोर बनाया था। इसी तरह वह विश्व में किसी और स्थान पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके कंधों पर भारत को जिताने का भार रहा है।’
यह भी पढ़े: कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, सोशल मीडिया पर लगा कामनाओं का तांता
रूट ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के जोस बटलर का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा नहीं रहा क्योंकि वह सीमित ओवरों के खेल में ज्यादा अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में 2020 की गर्मियों में टेस्ट मैच में उनकी (जोस बटलर) बल्लेबाजी उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
रूट ने कहा, ‘मैं खुद की तुलना अन्य खिलाड़ियों से करने की कोशिश नहीं करता हूं लेकिन मैं तीनों प्रारूपों में उनके प्रदर्शन पर गौर करता हूं। उन तीनों (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन) को खेलते देखना शानदार है और उनसे सीखने को मिलता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं खुद को उनके बराबर समझ पाऊंगा।’