नयी दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) ने भारत में वेब3 प्रौद्योगिकी में अपनी शुरुआत के लिए पॉलीगॉन प्रोटोकॉल्स की डेवलपर शाखा पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है। पॉलीगॉन लैब्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस साझेदारी के तहत जियो प्लेटफॉर्म्स अपने 45 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए आरआईएल समूह की कंपनी के स्वामित्व तथा संचालन वाले अपने कुछ मौजूदा अनुप्रयोगों व सेवाओं में वेब3 क्षमताओं को जोड़ने की योजना बना रहा है।
जेपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरण थॉमस ने कहा, पॉलीगॉन लैब्स के साथ जुड़ना डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में जियो की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम वेब3 की असीम संभावनाओं का पता लगाने और अपने उपयोगकर्ताओं को अद्वितीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।
पॉलीगॉन के सह-संस्थापक संदीप नेलवाल ने कहा, यह भारत में वेब3 को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम जियो के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वे अपने लाखों ग्राहकों को वेब3 से परिचित करा रहे हैं। वेब3 प्रौद्योगिकी, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित है जो सुरक्षा तथा अनुभव से किसी भी तरह का समझौता किए बिना कई बिंदुओं से प्रौद्योगिकी मंच तक निर्बाध पहुंच व नियंत्रण को सक्षम बनाती है। यह उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा पर नियंत्रण भी प्रदान करती है।