सरकार पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा, केंद्र को दिया बुरे दिनों का श्राप, बोलीं- घोंट दीजिए हमारा गला

राज्यसभा (Rajya Sabha) में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 चर्चा हो रही थी। इस दौरान कई बार संसद में तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। उसके बाद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का तो सरकार पर गुस्सा ही फूट पड़ा और उन्होंने सरकार को बुरे दिन आने का श्राप तक दे डाला।

दरअसल, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए जया बच्चन को आमंत्रित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि एक समय आप इस ओर से चिल्लाते हुए वेल में जाते थे। क्या मुझे उस समय को याद करना चाहिए, या फिर उस समय को याद करूं, जब आप कुर्सी पर बैठे हैं।’ समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन की इस बात से बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा नाराज हो गए।

संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर संसद की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बच्चन ने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है, ये सदन के व्यवहार के अनुरूप नहीं है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। किसी भी सदस्य को स्पीकर का अपमान करने का अधिकार नहीं है। इस दौरान भुवनेश्वर कालिता स्पीकर का पद संभाल रहे थे। उन्होंने जया बच्चन को माननीय कहते हुए अपनी बातों को फिर से रखने को कहा।

वहीं, जया बच्चन ने इसके जवाब में कहा, ‘मैं आपका शुक्रिया कहना चाहती हूं कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आपको सच में लगता है कि मैं माननीय हूं, तो मेरी बातों पर आपको गौर करना चाहिए। हम लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। हम सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। लेकिन क्या हम लोग आपकी तरफ न्याय से मिलने की उम्मीद कर सकते हैं? सदन के बाहर 12 सदस्य बैठे हुए हैं, आप उनके लिए क्या कर रहे हैं?’

जया बच्चन ने सदन में क्या कहा?

स्पीकर ने बच्चन को याद दिलाया कि सदन में नारकोटिक्स बिल पर चर्चा हो रही है। इस पर जया बच्चन ने कहा, ‘मुझे बोलने का मौका दिया गया है। हम बड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हुए सिर्फ इस बिल के क्लैरिकल एरर पर चर्चा कर रहे हैं। आखिर हो क्या रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं? देखिए आपका रवैया ऐसा रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे। इसके बाद जया को जब रोका गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे बात ही मत कहने दीजिए। क्या अब हम सदन में भी न बैठें, गला घोंट दीजिए आप लोग हमारा।

वहीं, इसी दौरान किसी सदस्य ने जया बच्चन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली, इसके बाद सांसद ने अपना आपा खो दिया और कहा, ‘इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोई कैसे व्यक्तिगत टिप्पणी कर सकता है। यहां पर बैठे किसी भी सांसद के पास अपने बाहर बैठे हुए साथी के लिए सम्मान नहीं है। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हैं।’ दूसरी ओर, सदन से बाहर आने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जया ने कहा, ‘मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं, जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्हें उस तरह से नहीं बोलना चाहिए था, जैसा उन्होंने कहा। इसने मुझे बहुत निराश किया।’