लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव शुरू होने जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मंगलवार को सुबह 10 बजे 1090 चौराहे से डबल डेकर ई-बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बस राजधानी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक विरासत के दर्शन एक ही यात्रा में कराएगी।

सिटी टूर की जानकारी
सात जनवरी से नियमित सिटी टूर शुरू होगा, जिसमें शहरवासियों और पर्यटकों को सुबह और शाम दोनों समय बस सेवा उपलब्ध होगी। प्रातःकालीन सेवा सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगी। यात्रा की शुरुआत 1090 चौराहे से होगी। वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपये और 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 400 रुपये रखा गया है।
टिकट बुकिंग और छूट
31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इच्छुक यात्री ऑनलाइन https://www.upstdc.co.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम
हरी झंडी दिखाने के अवसर पर बस में मीडिया प्रतिनिधि, टूर एंड ट्रेवल उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ, पर्यटन और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग सवार होंगे। इस नई एलिवेटेड सिटी टूर इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा से राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक लखनऊ के प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine