इजरायल का लेबनान पर हमला, हिज़्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

सिदोन: इजरायल की वायु सेना ने सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में बड़े हमले किए। इनमें लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर सिदोन भी शामिल है। मंगलवार तड़के करीब 1 बजे हुए हमले में सिदोन के व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित एक तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई। ये हमले ऐसे समय में हुए जब लेबनान के सेना प्रमुख इजरायल की सीमा के पास हिज़्बुल्लाह के निरस्त्रीकरण मिशन पर सरकार को जानकारी देने वाले हैं।

व्यावसायिक इमारतों को नुकसान

घटनास्थल पर मौजूद फोटोग्राफर ने बताया कि इमारत खाली थी और इसमें कार्यशालाएं व मैकेनिक की दुकानें थीं। कम से कम एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जबकि बचाव दल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है।

हिज़्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर निशाना

इजरायल की सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में कई ठिकानों को निशाना बनाया। सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने X पर चेतावनी दी थी कि सेना पूर्वी बेका घाटी के दो गांव और दक्षिणी लेबनान के दो अन्य गांवों में हिज़्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर हमला करेगी। सिदोन में हुआ बाद का हमला बिना पूर्व सूचना के किया गया और इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

हमास कमांडर के घर पर हमला

नेशनल न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, बेका घाटी के मनारा गांव में हमास के सैन्य कमांडर शरहाबिल अल-सैयद के घर पर हमला हुआ, जिन्हें मई 2024 में इजरायली ड्रोन हमले में मार दिया गया था। इजरायली चेतावनी के बाद इन क्षेत्रों को खाली करा लिया गया था, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को ब्राईकेह गांव में कार पर ड्रोन हमला हुआ, जिसमें दो लोग घायल हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...