नई दिल्ली। Apple अपने फैंस को जल्द एक बड़ा सरप्राइज दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना अब तक का सबसे सस्ता iPhone iPhone 17e लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस बार Apple अपनी रेगुलर लॉन्च टाइमलाइन से हटकर फरवरी में ही इस डिवाइस को पेश कर सकता है। माना जा रहा है कि iPhone 17e में भी लेटेस्ट A19 चिपसेट मिलेगा, जिससे परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन किसी फ्लैगशिप से कम नहीं होगा।
क्लासिक डिजाइन के साथ आएगा नया iPhone
Apple की डिजाइन फिलॉसफी को देखते हुए iPhone 17e में क्लीन और रेगुलर लुक मिलने की उम्मीद है। फोन को क्लासिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे यह प्रीमियम फील देगा, भले ही इसकी कीमत अपेक्षाकृत कम रखी जाए।
iPhone 17e कब होगा लॉन्च?
हालांकि Apple ने iPhone 17e की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फरवरी 2026 के तीसरे या आखिरी हफ्ते में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह Apple की लॉन्च स्ट्रैटेजी में एक बड़ा बदलाव माना जाएगा।
iPhone 17e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक iPhone 17e में 6.1-इंच का रेटिना OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में लेटेस्ट A19 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है।
बैटरी और चार्जिंग में बड़ा अपग्रेड
इस बार सस्ते iPhone में भी बैटरी को लेकर बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17e में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इससे यूजर्स को बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा।
48MP कैमरा से होगी शानदार फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए iPhone 17e में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से iPhone 17e में 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6 या Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और USB-C पोर्ट मिलने की संभावना है, जिससे यह फोन फ्यूचर-रेडी बन जाएगा।
iPhone 17e की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17e की कीमत स्टैंडर्ड iPhone 17 से कम होगी। भारत में इसका बेस वेरिएंट करीब 64,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, जो पुराने iPhone से अपग्रेड करना चाहते हैं या पहली बार Android से iPhone पर स्विच करने की सोच रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine