नैनीताल। जनपद में चल रहे ‘तितली त्यार’ यानी तितलियों के त्योहार के तहत तितलियों के संसार को देखने के लिए जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पंगोट में बटरफ्लाई वॉक आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीण युवाओं, पर्यटकों के साथ रिजॉर्ट कर्मियों को तितलियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बीएनएचएस के विशेषज्ञों की ललित जोशी व रोहित बिष्ट ने मेजबानी की तथा त्यार फाउंडेशन से साथ बटरफ्लाई गार्डन की शुरुआत की गई। इस दौरान बीएनएचएस के सोहैल मदान ने ‘टाइगर ब्राउन’ प्रजाति की और दिल्ली विश्वविद्यालय से रोहन बहल ने ‘स्ट्रैटेड सटायर’ प्रजाति की तितलियों को यहां रिकॉर्ड किया। इन प्रजातियों के बारे में बताया गया कि यह केवल अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में ही पाई जाती हैं।

इसके अलावा इस दोरान सोहैल मदान के संचालन में तितलियों पर स्लाइड शो व तितलियों से मिलिए कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिसमें पद्मश्री अनूप साह, प्रांजल साह, मनीष कुमार, गौरव खुल्बे, मुकुल आजाद, सौरव भट्टाचार्य ने तितलियों के संरक्षण के बारे में तथा गीता यादव के संयोजन में दीप कर्नाटक, प्रकाश जोशी, शिवम शर्मा, गौरव पांडेय, दिग्विजय बिष्ट आदि ने ‘बीज बम’ एवं तितलियों के आवास स्थल बनाना सिखाया। इसके अलावा ‘क्यारी विलेज ट्रेल’ के दौरान पलाइन टाइगर, कॉमन येलो ग्रास ऑर्चित टिट, कॉमन ग्रास येल्लो, जेंट रेड आई, पीब्लू, गौडी बैरन, ऑरेंज अवलेट, फॉरगेट मी नोट, लस्कार, कॉमन जेजबेल, कॉमन वनडरर, ग्रेट एग्गफ्लाई, कॉमन मॉरमॉन, कॉमन लेपर्ड, कमान फोर रिंग आदि तितलियां भी देखने को मिलीं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					