भारत को दूसरा गोल्ड, चीन की मुक्केबाज को किया बेदम, 9 साल बाद बदला पदक का रंग

भारत को दिल्ली में खेली जा रही IBA वर्ल्ड वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है. स्वीटी बोरा ने 81 किलो भारवर्ग में चीन की वैंग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने ये मुकाबला 4-3 के स्प्लिट डिसिजन से जीता. स्वीटी ने पहले राउंड से ही चीन के मुक्केबाज पर दबदबा बना लिया था. उन्होंने पहले राउंड में ही चीनी मुक्केबाज के चेहरे पर जोरदार पंच लगाए और पहला राउंड 3-2 से जीता था.

दूसरे राउंड में भी स्वीटी बोरा ने संभलकर शुरुआत की.उन्होंने चीन की मुक्केबाज वैंग लीना के खिलाफ पहले रक्षात्मक रुख अपनाया. इस दौरान एक स्ट्रेट जैब भी झेला. लेकिन, फिर भी हिम्मत नहीं हारी और

हुक, अपरकट के जरिए चीन की खिलाड़ी के खिलाफ अंक बटोरे और दूसरा राउंड भी 3-2 के अंतर से जीता.

यह भी पढ़ें: 6 साल में यूपी में वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ…CM योगी आदित्यनाथ ने गिनवाई उपलब्धियां

फाइनल राउंड में चीन की मुक्केबाज ने शुरुआत से अटैक किया और दो बार स्वीटी को गिरा भी दिया था. इसे लेकर रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी थी. लेकिन, स्वीटी ने आखिरी पलों के लिए अपनी ताकत बचा रखी थी और हूटर बजने से पहले ही पंच की बौछार कर दी और उनके अपरकट और जैब से चीनी मुक्केबाज नहीं संभल सकीं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...