नई दिल्ली। भारतीय टीम 11 जनवरी से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। 7 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह टी20 सीरीज टीम इंडिया की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा के अनफिट होने की जानकारी मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज होगी अहम परीक्षा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का पहले ही ऐलान हो चुका है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी यही खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। ऐसे में यह सीरीज खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस परखने का बड़ा मौका होगी, लेकिन उससे पहले तिलक वर्मा की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
तिलक वर्मा को करानी पड़ सकती है सर्जरी
साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा के अलावा जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह तिलक वर्मा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला था। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तिलक वर्मा इस समय एब्डॉमिन इंजरी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस चोट को लेकर उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है, जिससे उबरने में करीब तीन से चार हफ्तों का समय लग सकता है। ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो सकते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहना तय माना जा रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सामने आई चोट
तिलक वर्मा को इस चोट की जानकारी राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के दौरान मिली थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के डॉक्टरों से संपर्क किया। स्कैन और मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। फिलहाल यह भी कम ही उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस से मिली राहत
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी तरह मैच फिट घोषित कर दिया है। अय्यर वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में खेलते नजर आएंगे, जिसके बाद वह कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड से जुड़ेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine