IND vs NZ: पहले वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? इन खिलाड़ियों का कट तय!

बड़ोदरा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला बड़ोदरा में खेला जाएगा। दोनों टीमें शहर में पहुंचकर अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठ सकता है।

ओपनिंग जोड़ी तय, यशस्वी जायसवाल का इंतजार बढ़ा
पहले वनडे में भारत की सलामी जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है। कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में गिल का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन कप्तान होने के नाते उनका ओपनिंग करना तय है। ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

तीसरे नंबर पर विराट, चौथे पर श्रेयस अय्यर की वापसी
ओपनिंग के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। रोहित और विराट दोनों ने घरेलू क्रिकेट में शतक लगाकर फॉर्म का संकेत दे दिया है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की चोट के बाद वापसी लगभग पक्की है। इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।

विकेटकीपर की जंग: केएल राहुल आगे, पंत बाहर
विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत दो विकल्प हैं। हालांकि, पहले वनडे में केएल राहुल को प्राथमिकता मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में ऋषभ पंत को बतौर बैकअप कीपर बाहर बैठना पड़ सकता है।

तीन ऑलराउंडर्स पर भरोसा, गेंदबाजी में संतुलन
मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए टीम इंडिया तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकती है। वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है। इससे टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी गहराई मिलेगी।

तेज आक्रमण सिराज-अर्शदीप के कंधों पर, कुलदीप होंगे स्पिन विकल्प
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को विशुद्ध स्पिनर के तौर पर मौका मिल सकता है। ऐसे में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...