मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 6 लाख 28 हजार किशोरों को एक सप्ताह में कोरोनारोधी टीके लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 10 जनवरी से राज्य के फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री धामी सोमवार को सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकार्स में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ के मौके बोल रहे थे। मुख्यमंत्री के समक्ष कुमारी आरना एवं कुमारी प्रथा का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकार्स में रंगाई, पुताई के कार्यों के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप ही सबको सुरक्षा का कवच मिला है। आज कोरोना से बचाव के लिए देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं। भारत दूसरे देशों को भी कोरोना वैक्सीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करा रहा है। उत्तराखण्ड में भी सभी सुविधाएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं।
दिल्ली सरकार की शराब नीति के खिलाफ भाजपा का चक्का जाम खत्म, हिरासत में लिए गए कई नेता
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि किशार आयु वर्ग के राज्य में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने वाले किशोरों का टीकाकरण भी किया जाएगा। राज्य में कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज का भी 85 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है, इसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज का अभियान भी शुरू किया जाएगा।