दिल्ली में दिल दहलाने वाली खूनी प्रेम कहानी, जिसमें पहले प्यार फिर शक, धोखा और फिर खौफनाक हत्या. इसे सुनकर हर कोई हैरत में है. इस केस में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग की है. आफताब ने श्रद्धा की हत्या और फिर हत्या के बाद सुबूतों को मिटाने की जिस तरह की पूरी प्लानिंग की थी वो हैरतअंगेज है. गला दबाकर हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के साथ ऐसा वीभत्स काम किया जो दिल दहलाने वाला है. कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया है. इस केस की जांच जारी है.
मर्डर के बाद दूसरी लड़की को लेकर आया था घर
श्रद्धा मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और अब जो जानकारी सामने आई है वो काफी हैरान करने वाली है, जिसमें पता चला है कि श्रद्धा के मर्डर के कुछ दिनों बाद ही आफताब ने डेटिंग ऐप के जरिए एक दूसरी को अपने घर बुलाया और उसी कमरे में उसके साथ सेक्स किया, जिस कमरे में श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स रखे थे. इस दौरान आफताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को छुपाकर कबर्ड में रख दिए थे.
गूगल से सीखा हत्या के बाद डेडबॉडी काटना
आफताब ने हत्या के बाद बाथरूम में श्रद्धा की लाश रखी. फिर गूगल पर सर्च करने के बाद श्रद्धा की डेडबॉडी को काटने और शव को ठिकाने लगाने, खून के दाग मिटाने और इंसान के शरीर की बनावट की पूरी जानकारी ली. बाजार से वह एक आरी खरीदकर लाया और बाथरूम में बैठकर आरी से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. इसके बाद उसने ह्यूमन एनाटमी के बारे में गूगल पर सर्च किया, जिससे उसे शव को काटने में आसानी हो. उसके लैपटॉप में गूगल सर्च हिस्ट्री की जांच के बाद ये बात पता चली है.
300 लीटर के फ्रीज में रखा था डेडबॉडी के टुकड़े
श्रद्धा के शव के टुकड़ों को सड़ने से बचाने के लिए आफताब बाजार से 300 लीटर का एक फ्रिज खरीदकर लाया. फ्रिज में इन टुकड़ों को कई दिनों तक रखा. वह दुर्गंध से बचाने के लिए घर में अगरबत्तियां जलाया करता था. किसी को शक ना हो इसलिए वह हर दिन रात के दो से तीन बजे घर से निकलता था और इसके बाद धीरे-धीरे महरौली के जंगल में 18 दिनों तक शव के टुकड़ों को फेंकता रहा.
‘डेक्सटर’ देखकर आया मर्डर का आइडिया
पुलिस से पूछताछ में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कत्ल के सारे राज खोलने शुरू कर दिए. आफताब ने पुलिस को बताया कि उसके दिमाग में इस शातिराना अंदाज में हत्या करने का आइडिया डेक्सटर वेब सीरीज देखकर आया था. ‘डेक्सटर’ एक क्राइम-ड्रामा सीरीज है, जिसमें ‘डेक्सटर’ का किरदार माइकल सी हाल ने निभाया है.
इसकी कहानी ‘डेक्सटर’ नाम के लड़के के ईर्द गिर्द घूमती है, जो 3 साल की उम्र में अनाथ हो जाता है. ‘डेक्सटर’ बचपन में अपनी मां की आरी से क्रूरतापूर्वक हत्या देखता है, जो उसके दिलोदिमाग पर घर कर जाता है. उसे मियानी पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन गोद ले लेता है. हैरी, ‘डेक्सटर’ के दिमाग में लगे सदमे को पहचान लेता है और फिर उसकी ऐसे क्रिमिनल्स की हत्या करने में मदद करता है, जो कानूनी दाव पेंच का फायदा उठाकर सजा से बच निकलते हैं.
डेक्सटर’ क्रिमिनल्स की हत्या करने से पहले पूरी सतर्कता बरतता है. वह हाथों में ग्लव्स पहनकर हत्या करता है और जिस रूम में वह इस घटना को अंजाम देता है, उसे प्लास्टिक से पूरी तरह कवर कर देता है. लाशों के टुकड़े करने के बाद उन्हें अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है.
पुलिस को जानकर हैरान हुई है कि आफताब ने श्रद्धा के कत्ल करने का आइडिया डेक्सटर वेब सीरीज से लिया था. उसे बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया इसी वेब सीरीज से आया था.
ऐसे शुरू हुई थी आफताब श्रद्धा की लव स्टोरी
2019 में मुंबई के पास वसई की रहने वाली श्रद्धा वाल्कर मलाड के एक कॉल सेंटर में काम करती थी. इसी कॉल सेंटर में श्रद्धा की जान पहचान आफताब अमीन पूनावाला से हुई. पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का धर्म अलग था इसलिए दोनों के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों ने घर छोड़ दिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
पहले दोनों नया गांव और बाद में वसई में रह रहे थे, लेकिन जब श्रद्धा की मां की मौत हुई तो 2020 में वो घर वापस आई और बताया कि आफताब श्रद्धा से मारपीट करता था. तब पिता ने बेटी को घर में ही रुकने को ही कहा. लेकिन आफताब ने तब श्रद्धा से माफी मांगी और फिर दोनों साथ रहने लगे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद श्रद्धा और आफताब मई 2022 में दिल्ली शिफ्ट हो गए और फिर पिता ने भी बेटी से बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन दूसरों से उसकी खोज खबर लिया करते थे. सितंबर में अचानक श्रद्धा ने जब किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया तो पिता को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस में कंप्लेन की.
मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धा और आफताब दिल्ली में 8 मई को पहुंचे थे और पहाडगंज के एक होटल में एक दिन रुके. बाद में सैदुलाजाबा इलाके में एक होस्टल में रहे. फिर महरौली में एक मकान किराए में लिया और 15 मई को वहां शिफ्ट हो गए. आफताब महरौली के मकान में पहले खुद शिफ्ट हुआ और अगले दिन श्रद्धा को भी ले आया. इसके तीन दिन के बाद उसने हत्या को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने जंगल से बरामद किए शव के टुकड़े, पिता ने जांच को लेकर की ये मांगे
तो क्या शक बनी इस हेट स्टोरी की वजह?
आफताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. श्रद्धा आफताब पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. आफताब के कई दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते थे और श्रद्धा को उस पर शक हो रहा था. इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद होता था और आखिरकार आफताब ने तंग आकर 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी.