लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में मंगलवार देर रात कार सवार एक चिकित्सक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गये। पुलिस ने घायल चिकित्सक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, उनकी हालत बेहद नाजुक है।

डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बुधवार को यह बताया कि घायल चिकित्सक की पहचान चिनहट के मटियारी निवासी संदीप जायसवाल के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक संदीप रात करीब 12 बजे कार से अपने घर लौट रहे थे। आवास से करीब दो सौ मीटर पहले एक सफेद रंग की कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। चिकित्सक कुछ समझ पाते कि तभी बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गये।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने हिंदुओं और मां गंगा को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार पर कसा तंज
सूचना पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग घायल को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, संदीप के सिर से एक गोली दाखिल हुई जो जबड़े में फंसी हुई है उनका ऑपरेशन चल रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine