लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने ऊर्जा मंत्री की ओर से गलत बिलिंग की जांच एसटीएफ से कराने की बात को दिखावा बताया है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग द्वारा प्रदेश की जनता के शोषण का मामला जोर-शोर से उठाया तो दबाव में आए ऊर्जा मंत्री ने गलत बिलिंग की एसटीएफ से जांच कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: आंदोलित किसानों को रास न आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, गठित कमेटी पर लगाया आरोप
नीयत अगर साफ है, तो जनता को ब्याज समेत वापस करे मीटर लूट की राशि
सरकार ऐसे किसी भ्रष्टाचार में घिरने पर अलग अलग एजेंसी से जांच कराने की बात कह कर जनता को गुमराह कर देती है। सरकार साइकिल से अफसरों को उपभोक्ताओं के घर भेजेगी और गलत बिलिंग की एसटीएफ से जांच कराएगी, मगर उपभोक्ताओं को लूटने वाले ‘स्कैम’ मीटर वापस नहीं लेगी। इस तरह से यह सरकार उपभोक्ता हितों के संरक्षण का बस दिखावा कर रही है। नीयत अगर साफ है, तो जनता को ब्याज समेत वापस करे मीटर लूट की राशि।
जब यह साबित हो चुका है कि स्मार्ट मीटर 30 से 40 प्रतिशत तेज चल रहे हैं तो सरकार उसका मोह क्यों नहीं छोड़ रही। बिजली के नाम पर जनता से जारी यह लूट बंद होनी चाहिए। उन्होंने अपील की कि प्रदेश की जनता के हित में सरकार स्मार्ट मीटर अविलंब वापस ले, अन्यथा इसे लेकर आम आदमी पार्टी संघर्ष को और आगे बढ़ाएगी। वैभव माहेश्वरी ने कहा कि नीयत अगर साफ है, तो जनता को ब्याज समेत वापस करे मीटर लूट की राशि।