पूर्व विधानसभा में प्रदेश सरकार में मंत्री और वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी आशुतोष टण्डन को जिताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंत्री आशुतोष टंडन के भाई अमित टंडन मण्डल अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी और मण्डल महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने लखनऊ पूर्व विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार शुरू दिया है। लोगों से जनसम्पर्क में पूरी टीम जुटी हुई है।

प्रचार के दौरान लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है उन्होंने अपार जनसमर्थन देकर आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट करने का फिर से आश्वासन दिया है। पार्टी कार्यकर्ता लोगों से कह रहे हैं भाजपा की लहर फिर से चल रही है। भाजपा के विकास कार्य गिनाने के साथ ही अपने नेता की साफ छवि को भी कार्यकर्ता जनता से साझा कर रहे हैं। रविवार को भी पूरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष और मण्डल महामंत्री के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। सुबह से शुरू हुआ जनसम्पर्क देर शाम तक जारी रहा।
केशव मौर्य की फिसली जुबान, वायरल वीडियो पर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- मंदिर में तो सच ही निकलता है…
कार्यकर्ताओं ने छोटी जनसभाएं और बैठकें की और आशुतोष टण्डन को फिर से विजयी बनाने की जनता से अपील की। मुख्य मार्गों में पड़ने वाली दुकानों में भी गये और आम लोगों को भी पर्चे बांटे। लोगों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को हाथों हाथ लिया और उनके भाई आशुतोष टंडन को भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी सुबह से ही मोहल्लों में निकल गई और टण्डन को भारी मतों से जिताने के लिए जनता से अपील की। जनता ने महिलाओं कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर फिर से गोपाल टण्डन को भारी जीत दिलाने का आश्वासन दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine