दिल्ली मेट्रो क्वार्टर में भीषण आग, पति-पत्नी और मासूम बच्ची की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में आग लगने की भयावह घटना सामने आई। इस भीषण आग में 42 साल के अजय, 38 साल की नीलम और 10 साल की मासूम जान्हवी की जलकर मौत हो गई। तीनों के शव जले हुए बरामद हुए। दमकल और पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

दमकल विभाग के अनुसार, रात 2:39 बजे डीएमआरसी क्वार्टर से आग लगने की सूचना मिली। तुरंत 6 दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। आग पांचवें फ्लोर पर लगी थी। जब दमकलकर्मी अंदर पहुंचे, तो पति-पत्नी और बच्ची के जले शव बरामद हुए। यह घटना आदर्श नगर इलाके में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हुई।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान अजय (42 वर्ष), नीलम (38 वर्ष) और उनकी बेटी जान्हवी (10 वर्ष) के रूप में की। पुलिस ने बताया कि यह मामला घरेलू आग का है और जांच जारी है।

दिल्ली में आग से हुई मौतों का इतिहास

दिसंबर 2025 में भी दिल्ली में आग की एक घटना में पति-पत्नी की मौत हुई थी। टिकरी कलां इलाके में एक दुकान में आग लगने से 31 साल के विनीत और उनकी पत्नी रेनू दम घुटने से मर गए थे। दोनों यूपी के शाहजहांपुर के निवासी थे। उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 10 और 8 साल है।

जांच और सुरक्षा उपाय

दमकल विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने आग सुरक्षा नियमों का पालन करने और घरों में इलेक्ट्रिक उपकरणों की जांच करने की सलाह दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...