नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में Instagram सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है। Reels और शॉर्ट वीडियो के जरिए लोग न केवल पहचान बना रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। ऐसे में नए क्रिएटर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि Instagram पर 10 हजार व्यूज आने पर कितनी कमाई होती है और आखिर पैसे कहां से आते हैं।
क्या Instagram व्यूज के सीधे पैसे देता है?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि भारत में Instagram हर यूजर को व्यूज के बदले सीधे पैसे नहीं देता। यानी किसी Reel पर 10 हजार व्यूज पूरे होने से आपके अकाउंट में अपने आप पैसे नहीं आते। कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप Instagram को किस तरीके से मोनेटाइज कर रहे हैं। कुछ देशों में Instagram का बोनस प्रोग्राम उपलब्ध है, लेकिन भारत में फिलहाल यह सभी क्रिएटर्स के लिए एक्टिव नहीं है।
ब्रांड डील से होती है सबसे ज्यादा कमाई
Instagram पर ज्यादातर क्रिएटर्स की मुख्य कमाई ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सर्ड कंटेंट से होती है। अगर आपकी Reel पर 10 हजार व्यूज आते हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव है, तो ब्रांड्स आपको प्रमोशनल पोस्ट या Reel के लिए ऑफर दे सकते हैं। आमतौर पर 10 हजार व्यूज वाले छोटे क्रिएटर्स को 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक मिल सकते हैं। हालांकि यह रकम आपकी niche, फॉलोअर्स की क्वालिटी और एंगेजमेंट पर निर्भर करती है।
Affiliate Marketing से बढ़ सकती है इनकम
Instagram से पैसे कमाने का एक और पावरफुल तरीका Affiliate Marketing है। इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक शेयर करना होता है। अगर आपकी Reel पर 10 हजार व्यूज आते हैं और लोग उस लिंक के जरिए खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। कई बार यह कमाई ब्रांड डील से भी ज्यादा हो सकती है, बशर्ते आपकी ऑडियंस उस प्रोडक्ट या सर्विस में दिलचस्पी रखती हो।
कौन-से फैक्टर तय करते हैं आपकी कमाई
Instagram पर इनकम सिर्फ व्यूज की संख्या से तय नहीं होती। आपकी कंटेंट कैटेगरी, ऑडियंस किस देश की है, Reel पर मिलने वाले लाइक, कमेंट और शेयर, और आपके अकाउंट की विश्वसनीयता जैसे फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं। अगर 10 हजार व्यूज के साथ Reel पर अच्छा एंगेजमेंट है, तो कमाई की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ज्यादा कमाई के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आप Instagram से बेहतर इनकम चाहते हैं, तो लगातार क्वालिटी कंटेंट बनाना जरूरी है। एक तय niche पर फोकस करें, ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करें और ट्रेंडिंग फॉर्मेट्स को समझें। जैसे-जैसे आपके व्यूज और भरोसा बढ़ेगा, वैसे-वैसे ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करने लगेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine