सैफ अली खान अभिनीत वेबसीरीज तांडव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। देश के कई हिस्सों में इस वेबसीरीज के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी तांडव के खिलाफ मोर्चा खिल दिया है।

हिन्दू महासभा ने जताया विरोध
दरअसल, हिन्दू महासभा ने सोमवार को वेब सीरीज तांडव में हिन्दू आराध्य देवताओं का उड़ाये गये मजाक और जातिवाद को लेकर आहत करने वाली टिप्पणी को लेकर निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित सहित पूरी टीम को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कारवाई की मांग की है।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने साफ कहा कि सीरीज से सिर्फ आपत्तिजनक दृश्य को हटाने से नहीं बल्कि उस पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाये। सोमवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि बॉलीवुड में हिन्दू अराध्य देवताओं का अपमान और जातिवाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का चलन बढता जा रहा है। ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि केंद्र सरकार कडे कानून बनाये ताकि हिन्दू अराध्य देवताओं का अपमान और जातिवाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बढते चलन को रोका जा सके और ऐसा करने वालों को कडी से कडी सजा मिल सके।
त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में होने वाली एफआईआर को बॉलीवुड बहुत ही हल्के में लेता है, और यही वजह है कि अक्सर हिन्दू अराध्य देवताओं का अपमान और धार्मिक व जातिवाद पर टिप्पणी को लेकर फिल्मों और अब वेबसीरीज का निर्माण किया जाता है।
वेबसीरीज तांडव के निर्माता टीम के खिलाफ लखनऊ में हुई एफआईआर का समर्थन करते हुये हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने योगी सरकार पर भरोसा जताया कि इस मामले में ठोस कदम उठाते हुए कडी कारवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: तांडव पर चला सीएम योगी का डंडा, नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस ने भरी उड़ान
उल्लेखनीय है कि मामले को लेकर हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज ताण्डव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine