तांडव पर चला सीएम योगी का डंडा, नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस ने भरी उड़ान

वेब सीरीज तांडव पर मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज थाने में वेब सीरीज तांडव और मिर्जापुर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर मुख्यमंत्री ने सख्त एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई की ओर रवाना भी हो गई है।

तांडव पर कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस ने उठाया कदम

दरअसल, वेब सीरीज मिर्जापुर आरोप तांडव पर यूपी पुलिस, यूपी के अधिवक्‍ताओं की छवि को धूमिल करने, समाज के विभिन्‍न वर्गों में द्वेष फैलाने के आरोप में निर्माता, निर्देशक, लेखक और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। तांडव के लिए अमेजन की अपर्णा पुरोहित, डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु और लेखक गौरव सोलंकी सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं ‘मिर्जापुर’ के लिए रितेश सिंधवानी, फरहान अख्‍तर, भौमिक गोंडलिया और अमेजन पर आईपीसी की धारा 295ए, 504, 505, 34 और आईटी अधिनियम 2008 की धारा 67ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

इस मुक़दमे को स्वतः संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं। इस आदेश के बाद यूपी पुलिस की एक टीम आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए मुंबई के लिए रवाना भी हो चुकी है।

लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़ें : बंगाल में ममता बनर्जी ने भरी हुंकार, दिग्गज बीजेपी नेता के गढ़ से लड़ेंगी चुनाव

एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि इस वेब सीरीज का इंटरनेट पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं, जिस वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है।