बंगाल में ममता बनर्जी ने भरी हुंकार, दिग्गज बीजेपी नेता के गढ़ से लड़ेंगी चुनाव

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी महासंग्राम के बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने अपने इस ऐलान में उस विधानसभा क्षेत्र के नाम की घोषणा की है, जहां से वे चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी ने यह ऐलान सोमवार को नंदीग्राम में एक चुनावी जनसभा के दौरान किया। सूबे के इस चुनावी मौसम के दौरान ममता बनर्जी द्वारा किये गए इस ऐलान के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। यहां इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

ममता बनर्जी के बयान के अलग सियासी मायने

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में किये गए चुनावी सभा में कहा कि मैं चाहती हूं इस बार यहां से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि इस बार भी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी और तृणमूल को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी।

ममता बनर्जी ने तृणमूल से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन किसने किया, इसपर उन्हें किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। आज किसान भी आंदोलन कर रहे हैं और बीजेपी को तीनों कृषि कानून तुरंत वापस लेने चाहिए।

तृणमूल के कई नेता बीते दिनों में पार्टी छोड़ बीजेपी की ओर गए हैं, इसपर ममता बनर्जी ने रैली में तंज कसा। ममता ने कहा कि बीजेपी की ओर से पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी वजह से आज कई लोग उनकी तरफ जा रहे हैं। बीजेपी की ओर से कुछ लोगों को दिल्ली से ही डराया जा रहा है, ताकि उनका पलड़ा भारी हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखबारों को, मीडिया को डराकर अपने हिसाब से सर्वे बनाए जा रहा हैं, मुझे सब पता है। सारे वीडियो और व्हाट्सएप पर विश्वास मत करना, यह सब फेक है। बीजेपी झूठी खबरों को फैलाने का काम कर रही है। यह सफेद को काला करने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ के तांडव पर माया का घमासान, विरोध जताते हुए कर डाली बड़ी मांग

बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, अधिकारी हाल ही में तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसी वजह से ममता बनर्जी के इस बयान को शुभेंदु अधिकारी के वोटबैंक पर डाका डालने की कोशिश मानी जा रही है।