कार्यसमिति की बैठक में महिलाओं को चुनाव में पचास फीसदी टिकट देने का निर्णय
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की यहां हुयी बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में किसान आयोग के गठन, नारी सुरक्षा, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने सहित कई मुद्दों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। यहां कुर्सी रोड स्थित त्रिवेदी टॉवर में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य एवम् प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुयी बैठक में पृथक अवध राज्य निर्माण का भी संकल्प लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि राश्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा सन 2012 से पूर्वी उत्तर प्रदेश को पृथक अवध राज्य बनाने का अभियान चला रही है । अभियान में अयोध्या को अवध प्रांत की राजधानी घोषित करने की मांग भी शामिल है। हिन्दू महासभा प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने अपने संबोधन में बैठक में संगठनात्मक विस्तार और विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों से संबंधित चार प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा किसान आयोग का गठन, जनसंख्या नियंत्रण कानून, रोजगार की गारंटी, नारी सुरक्षा जैसे मुद्दों को विधानसभा चुनाव 2022 को चुनावी मुद्दा बनाएगी। हिन्दू महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अर्चना तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा नारी समाज को टिकट वितरण में पचास प्रतिशत हिस्सेदारी देगी। प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठनात्मक दिशा निर्देश देते हुए कानपुर के राज कुमार सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री, सीतापुर के महंत संतोष दास खाकी को प्रदेश धर्माचार्य प्रमुख और लखनऊ के संतोष चतुर्वेदी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया । प्रदेश के सलाहकार एवम् अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने सम्पूर्ण प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यसमिति गठित करने का परामर्श दिया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव पूजन दीक्षित, राजन बाबा, राजेश मित्तल, मंत्री विक्रम गुप्ता , कार्यालय मंत्री राम नरेश श्रीवास्तव, गोंडा जिला अध्यक्ष लल्लू दुबे, अयोध्या जिला प्रवक्ता अंतरिक्ष महाराज सहित पचास से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। जारी बयान के अनुसार आमंत्रित प्रतिनिधियों को प्रदेश प्रभार ऋषि त्रिवेदी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री अनुपम मिश्र ने किया ।