KBC के सवाल के खिलाफ हिन्दू महासभा ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई शिकायत

लखनऊ-संदीप शर्मा

सदी के महानायक के रूप में विख्यात अमिताभ बच्चन अपने टीवी प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। दरअसल, इस शो के दौरान मनुस्मृति को जलाए जाने को लेकर पूछा गया सवाल अखिल भारत हिन्दू महासभा को रास नहीं आया है। इस सवाल को लेकर हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नतृत्व में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हिन्दू महासभा ने हिन्दू समाज को आपस में संघर्ष के लिए भड़काने का आरोप लगाया है।

हिन्दू महासभा ने लगाए गंभीर आरोप

सरकारी मंथन के पत्रकार संदीप शर्मा से बात करते हुए हिन्दू महासभा संगठन के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि  दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को प्रसारित शो में  एक अनावश्यक प्रश्न मनुस्मृति को जलाए जाने के बारे में पूछा गया जो कि बेहद आपत्तिजनक है। संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू समाज में आपसी जातिगत मतभेद फैलाने वाला व सम्पूर्ण भारत में हिन्दू समाज को आपस में संघर्ष के लिए  भड़काने वाला है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के अनुसार, कौन बनेगा करोड़पति के शो में पूछे गए इस प्रश्न की जानकारी दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा जी के फेसबुक और ट्विटर से प्राप्त हुई है। हिन्दू महासभा ने अपने शिकायत पत्र के साथ इसकी प्रतिलिपि भी संलग्न की।

संगठन ने अपने शिकायत पत्र में कहा कि तत्काल प्रभाव से इस विषय की जांच कर एवं समुचित कानूनी कार्रवाई करते हुए सोनी इंटरटेनमेंट चैनल व उसके मालिक व जो भी इसमें शामिल हों उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...