शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। फरवरी के पहले हफ्ते समूचा प्रदेश शीतलहर की जबरदस्त चपेट में आने वाला है। मौसम विभाग ने दो से पांच फरवरी तक राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। तीन फरवरी को मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है। इसे लेकर छह जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व उना सहित कांगड़ा, सोलन व सिरमौर के मैदानी भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मिनी स्टेडियम जिसमें ‘खेल’ है न ‘खिलाड़ी’, खोता जा रहा अपनी ‘पहचान’
हिमाचल में फरवरी के पहले हफ्ते चलेगा बारिश-बर्फबारी का दौर, छह जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दो फरवरी से मौसम में बदलाव होगा। दो फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा व कुल्लू जिलों के अधिक उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। ये सिलसिला पांच फरवरी तक जारी रहेगा। तीन, चार व पांच फरवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान है।
इस दौरान पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली व डल्हौजी जैसे विख्यात पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी होने के आसार हैं। ऐसे में इन पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी उमड़ सकते हैं। तीन फरवरी को मैदानी हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मनमोहन सिंह ने कहा कि बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में इजाफा होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में दिन में धूप निकलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि रात के समय ठंड का प्रकोप जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य के छह शहरों में शुक्रवार की रात्रि न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -3.2 डिग्री, मनाली में -1.4 डिग्री, कुफरी में -0.6 डिग्री, मंडी व सोलन में शून्य डिग्री, सुंदरनगर व भुंतर में 0.1 डिग्री, पालमपुर में 0.7 डिग्री, डल्हौजी में 1.1 डिग्री, चंबा व उना में 1.4 डिग्री, शिमला में 2.1 डिग्री, धर्मशाला में 2.6 डिग्री, हमीरपुर में 2.8 डिग्री, बिलासपुर में तीप डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।