राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का चिंतिन शिवर कल यानी शुक्रवार से शुरू होने वाला है। कांग्रेस पार्टी के इस चिंतन शिविर को लेकर पहले से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन शिविर शुरू होने से एक दिन पहले यानी गुरुवार को यहां एक सबसे बड़ा हाईवोल्टेज ड्रामा भी हो गया। वैसे तो कांग्रेस के स्थानीय नेता दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आने वाले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की आवभगत और शिविर की तैयारियों में जुटे थे लेकिन यह ड्रामा उस वक्त हो गया जब यहां पहुंच गये भाजपा के सांसद।

जी हां, काफी देर तक चले ड्रामे के बाद पुलिस भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को अपने साथ ले गई। लेकिन उससे पहले जो कुछ हुआ वो बेहद ही दिलचस्प रहा। कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर के एक दिन पहले जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर में तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस बीच भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा भी उदयपुर पहुंच गये। प्रेस और मीडिया को सूचना दी गई कि भाजपा नेता होटल हिस्टोरिया रॉयल में एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे। लेकिन इससे पहले की मीडिया वहां पहुंचती, वहां पुलिस पहुंच गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लुम्बनी दौरे से पहले बुटवल में बम विस्फोट, मिला धमकी भरा पत्र
होटल में ड्रामा
पुलिस ने होटल में ही भाजपा सांसद की घेराबंदी कर दी और होटल के चप्पे-चप्पे पर पहरा बैठा दिया गया। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि होटल में पुलिस अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे उदयपुर से चले जाएं। इस पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, ‘मैं क्यों चला जाऊं। किस कानून के तहत आप मुझे यहां से भेजना चाहते हैं। मैं अपने कार्यकर्ता के पिता की तबीयत पूछने के लिए आया हूं। इस पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि हमें ऊपर से आदेश हैं, आप यहां नहीं ठहर सकते हैं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine