गोपेश्वर। चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के मुख्यालय ऊपरी क्षेत्र पंती के ऊपर की पहाड़ियों पर सोमवार की सुबह करीब 6.30 बजे बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से आये मलबे के कारण 33 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गद्देरे में आ गया जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे-बड़े वाहन इसकी चपेट में आ गये। सड़क के किनारे बने बीआरओ के मजदूरों की अस्थायी कालोनी में भी मलबा घुस गया है। मलबे और पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ बच्चे भी इसमें बहने लगे। स्थानीय लोगों के साथ ही परिजनों ने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ है। बीआरओ की ओर से भी राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine