सुपौल (बिहार): बिहार के सुपौल जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के बाद 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर में सब्जी खत्म होने को लेकर हुए कलेश के बाद युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग हैरान हैं कि इतनी छोटी-सी बात पर एक युवा जिंदगी खत्म हो गई।

चुन्नी पंचायत में मचा कोहराम
यह मामला सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन्नी पंचायत का है। मृतका की पहचान रंभा देवी (20) के रूप में हुई है, जो कामत किशनगंज वार्ड 13 की रहने वाली थी। उसकी शादी चुन्नी पंचायत निवासी 21 वर्षीय रितेश कुमार से हुई थी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
कोचिंग से शुरू हुई प्रेम कहानी
परिजनों के अनुसार, रितेश कुमार और रंभा देवी की मुलाकात 12वीं की पढ़ाई के दौरान एक कोचिंग संस्थान में हुई थी। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। करीब छह महीने तक चले प्रेम संबंध के बाद वर्ष 2022 में दोनों ने इंटरकास्ट लव मैरिज कर ली।
शादी के बाद बढ़ने लगा तनाव
शादी के कुछ समय बाद सामाजिक दबाव और पारिवारिक दखल के कारण दंपती को घर लौटना पड़ा। इसी बीच दोनों को एक बेटी हुई, जो अब करीब दो साल की है। बताया जाता है कि बच्ची ज्यादातर दादा-दादी के पास ही रहती थी। बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा और घर में अक्सर विवाद होने लगे।
सास-ननद से विवाद और गुरुग्राम जाना
पति रितेश कुमार के अनुसार, रंभा देवी का उसकी मां और बहन से अक्सर झगड़ा होता था। घरेलू कलह से परेशान होकर रितेश अपनी पत्नी को लेकर काम के सिलसिले में गुरुग्राम चला गया। वहां रंभा देवी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। कई बार समझाने के बाद 12 सितंबर को वह वापस घर लौटी थी। 28 सितंबर को बेटी का दूसरा जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया गया था।
सब्जी को लेकर हुआ झगड़ा, फिर उठाया खौफनाक कदम
रितेश का कहना है कि पत्नी की सेहत को देखते हुए उसने दोबारा बाहर जाने से मना किया था, लेकिन वह गुरुग्राम लौटने की जिद पर अड़ी रही। शनिवार दोपहर इसी बात को लेकर घर में बहस हुई। बताया गया कि घर में सब्जी खत्म होने को लेकर रंभा देवी का अपनी सास और ननद से झगड़ा हो गया। गुस्से में वह कमरे में चली गई और खाना भी नहीं खाया।
रविवार शाम करीब चार बजे फिर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। रंभा देवी पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर रविवार रात करीब 10 बजे राजेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति रितेश कुमार से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine