हरिद्वार। हिन्दू रक्षा सेना की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम ट्रस्ट में किया गया, जिसमें हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज फरसे वाले बाबा को हरिद्वार जिला प्रभारी बनाया गया।
महामण्डलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज बने हिन्दू रक्षा सेना के जिला प्रभारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि हिन्दू रक्षा सेना हिन्दू हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। वर्तमान में अनेक संगठनों द्वारा सनातन धर्म पर कुठाराघात करके क्षति पहुंचाने का पुरजोर कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए समस्त हिन्दू समाज को जागृत होकर संगठित होने की आवश्यकता है। साध्वी योगी श्रद्धा नाथ ने कहा कि हिन्दू रक्षा सेना हिन्दू हितों के लिए अनेक वर्षों से कार्य कर रही है। हिंदू समाज को संगठित होकर अपनी एकता को बढ़ाना चाहिए और आम जनमानस के हितों में योगदान प्रदान करना चाहिए।
नवनियुक्त हरिद्वार प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि हिंदुओं को संगठित कर हिन्दू हितों के लिए कार्य करना हिन्दू रक्षा सेना का मुख्य उद्देश्य है। अधिक से अधिक युवाओं एवं संतों को हिन्दू रक्षा सेना में सम्मिलित किया जा रहा है। युवा पीढ़ी को धार्मिक रीति-रिवाजों एवं धर्म एवं संस्कृति से अवगत कराने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को आज अपना योगदान देने की आवश्यकता है। हिन्दुओं के सम्मान की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। किसी का भी अहित नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, उपाध्यक्ष सोहन सिंह सोनू, महामंत्री श्रवण कुमार, महामंत्री हीरा बल्लभ पंत, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, यशपाल चौधरी, राजेश कश्यप, दीपक कुमार, बबली अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, लाखन सिंह, सतवीर सिंह, अभिषेक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।