हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला के सिर पर वह थूकते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर हिन्दू संगठनों में काफी रोष है। इसको लेकर गुरुवार को जावेद हबीब का पुतला दहन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात की है।

हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते-चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कृत्य किया है वह माफी के लायक नहीं है। अपने कार्यक्रमों में उन्होंने महिलाओं के सिर पर थूककर महिलाओं का अपमान किया है।
महिलाओं के साथ हो रहे इस बर्ताव को हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी और उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर सुनीता,दर्शिका, संगीता, सोनू, स्वाति, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक कर उसकी खूबी बताई। थूकते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जावेद हबीब बालों के रखरखाव के बारे में बता रहे हैं। शैंपू का महत्व बताते हुए वह महिला के बालों में थूकते हुए कहते हैं कि इसमें जान है। वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि, तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था।
मुख्य सचिव ने तीसरी लहर को लेकर जिलाधिकारियों को किया अलर्ट, कहा- सभी तैयारियां करें पूर्ण
इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वीडियो कहां का है। जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine