हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों की सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम को एसी हॉल में बदलने की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मेडल विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जो खिलाड़ी जीत से चूक गए, उन्हें इसे अपनी क्षमताओं को निखारने के अवसर के रूप में लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है, लेकिन लंबे समय तक यह वह सम्मान नहीं पा सका जिसका वह हकदार था। पिछले एक दशक में, खासकर प्रो कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिताओं की बदौलत यह खेल न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना चुका है।
उन्होंने बताया कि युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का इस बार 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण हुआ है और उत्तराखंड के लिए अलग से 10 दिवसीय लीग का आयोजन किया गया, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब खेल भूमि के रूप में उभर रहा है। राज्य में 517 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और 100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरणों के साथ स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है।
सरकार शीघ्र ही ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ शुरू करने जा रही है, जिसके तहत 8 शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इन अकादमियों में हर साल 920 विश्वस्तरीय और 1000 अन्य एथलीट्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine