गोपेश्वर। चारधाम यात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर बदरीश संघर्ष समिति की ओर से बदरीनाथ धाम में क्रमिकाें ने अनशन शुरू कर दिया गया है।

बदरीनाथ की यात्रा को लेकर हाई कोर्ट में 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई के टलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और तीर्थ पुरोहितों के सब्र का बांध टूट गया है।
शनिवार को सोमेश पंवार, सागर डांडी, कन्हैया चैहान, रोहित भंडारी और सत्यम अनशन पर बैठे। माणा और बामणी के ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय व्यापारी, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज की ओर से आंदोलन में भागीदारी दी जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine