रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 22 हजार पदों पर ग्रुप D भर्ती का ऐलान, 21 जनवरी से आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D लेवल-1 के करीब 22,000 पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस महाभर्ती अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिससे देशभर के लाखों अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

किन पदों पर होगी भर्ती, क्या होगा काम
रेलवे की इस भर्ती को आने वाले समय की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल किया जा रहा है। इसके तहत पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य तकनीकी विभागों में भी रिक्त पद भरे जाएंगे, जो रेलवे के संचालन और रखरखाव में अहम भूमिका निभाते हैं।

पात्रता मानदंड: 10वीं पास को मौका
इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी पदों के लिए ITI या NAC प्रमाणपत्र धारकों को प्राथमिकता दी जा सकती है। आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 18,000 रुपये बेसिक वेतन के साथ डीए, एचआरए और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

आवेदन तिथि और शुल्क की पूरी जानकारी
इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से CBT में शामिल होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...