महिला के झांसे में आकर दिल्ली से छात्रा कानपुर पहुंची, अगवा की आशंका पर रेलवे से मांगी मदद

महिला के झांसे में आकर दिल्ली का छात्रा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई। महिला के साथ पुरूष छात्रा को किसी संदिग्ध जगह ले जा रहे थे तभी उसे अगवा किए जाने का शक हुआ और वह भाग कर रेलवे अफसरों के पास पहुंच गई। पूरा मामला बताते हुए उसने अधिकारियों से परिजनों से मिलाने की गुहार लगाई। आरपीएफ व चाइल्ड लाइन की मद्द से छात्रा अपने परिजनों के सुपुर्द की गई।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर एक स्कूली छात्रा आ पहुंची थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर रहने वाली है और स्कूल से पेपर देकर घर जा रही थी। रास्ते में जब वह बस का इंतजार कर रही थी तभी एक महिला व एक व्यक्ति ने उसे मां का फोटो दिखा कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। झांसे में आकर छात्रा उनके साथ चल दी और उसे वह लोग ट्रेन से कानपुर ले आए।

स्टेशन से जब संदिग्ध महिला व पुरूष उसे कानपुर बाजार ले जाने लगे तभी उसे अपहरण होने का संदेह होने पर छात्रा ने उन्हें धक्का देकर कानपुर सेन्ट्रल पहुंची और स्टेशन मास्टर को आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। छात्रा को दिल्ली से कानपुर लाने का मामला पता चलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व रेलवे चाइल्ड लाइन को मामले से सूचना दी। छात्रा के अपहरण करने की आशंका को देखते हुए आरपीएफ व चाइल्ड लाइन ने परिजनों की जानकारी ली और उनसे सम्पर्क किया। छात्रा के पिता को उसके सुरक्षित होने की बात कहते हुए आरपीएफ ने जल्द कानपुर बुलाया। शुक्रवार को परिजन कानपुर सेंट्रल स्टेशन आए और दस्तावेज दिखाते हुए अन्य कार्रवाई पूरी करते हुए अफसरों ने छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया।

भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध कराने में अक्षम : प्रियंका वाड्रा

आरपीएफ व रेलवे चाइल्ड लाइन की सतर्कता से एक बार फिर बच्ची को अपने परिजनों से मिलाने का कार्य किया। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक हरीश चंद्र, रेलवे चाइल्ड लाइन की सदस्य रीता सचान व ओम प्रकाश सचान केसुपुर्द किया गया।