देहरादून। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने बुधवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अमृत योजना कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में विभागीय मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शहरी विकास और आवास विभाग, अमृत योजना कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के अन्तर्गत सड़क जो भी गड्ढे खोदे जा रहे हैं उसे उसी समय भरा जाए। सड़कों की स्थिति ठीक करने के निर्देश अधिकारियों देते हुए सभी कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज से सम्बन्धित कार्यों में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त बैठक करने समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में सचिव शहरी विभाग,पेयजल के एम.डी.के साथ अलग से बैठक करने के लिए निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की सफाई कार्यों पर विशेष घ्यान दने के निर्देश दिया गया। डोर टू डोर कलेक्शन पर जोर देते हुए 100 प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के निर्देश दिया गया।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त होने के बाद नक्शा पास होने से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि यदि जनता की सुविधा को देखते हुए यदि किन्ही नियमों में बदलाव करना हो तो कैबिनेट में प्रस्ताव लाए।
बैठक में विधायक विनोद चमोली,सचिव शहरी विकास और आवास शैलेश बगोली, निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार सुमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine