गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने जीडीए की जमीन खेलने वालों और अतिक्रमण कर ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। जीडीए ने अवैध कब्जे या अतिक्रमण करने वाले लोगों की शिकायत के लिए जहां टोल फ्री नंबर जारी किया है वही जीडीए के प्रवर्तन अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वे किसी भी सूरत में अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जे ना होने दें।
यह भी पढ़ें: तानाशाह गद्दाफी की बहू ने पुलिस और लोगों को कार से रौंदने की कोशिश की
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिस भी क्षेत्र में अतिक्रमण या अवैध कब्जे पाए गए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गाजियाबाद में आए दिन जीडीए की सम्पति व आवासीय योजनाओं में अवैध कब्जे व अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जीडीए के प्रवर्तन विभाग प्रत्येक जोन में कार्रवाई कर रहा है लेकिन फिर भी शिकायतों का सिलसिला अनवरत जारी है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध कब्जे अथवा अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और किसी भी सूरत में जीडीए की संपत्ति पर अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जा ना होने दें। जीडीए वीसी ने कहा कि आम जनता भी सीधे इस तरह की शिकायतें जीडीए के टोल फ्री नंबर पर कर सकती है। टोल फ्री नंबर पर जो शिकायतें आएंगी उनकी वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे और शिकायतकर्ता के साथ-साथ आम जनता की भी फीडबैक लेकर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जे में जीडीए का कोई अधिकारी या कर्मचारी लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।