संभल। ठंड और घने कोहरे का प्रकोप अब हाईवे पर चलने वालों के लिये काफी दर्दनाक भरा हो गया है। बता दें कि संभल के धनारी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार गैस कैप्सूल ने अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 07 बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़े: बंगाल सरकार को कानूनी शिकंजे में कसने की तैयारी में बीजेपी, ममता भी हुई आक्रामक
यह भी पढ़ें: किसानों को वही कर रहे भ्रमित जो अपनी सरकार में निर्णय लेने का साहस नहीं जुटा सके
घने कोहरे में राडवेज बस से टकराया गैस कैप्सूल
पुलिस मौके पर है और घायलों को अस्पताल भिजवा रही है। मरने वाले और घायल अलीगढ़ तथा मुरादाबाद के हो सकते हैं। गैस कैप्सूल की टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घायलों और मृतकों के शव निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घने कोहरे में राडवेज बस से टकराया गैस कैप्सूल।
एसपी संभल चक्रेश मिश्र रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अलीगढ़ डिपो की बस और टैंकर में भीषण टक्कर के चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गये हैं। घने कोहरे में राडवेज बस से टकराया गैस कैप्सूल।