हरिद्वार। इन दिनों पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात से गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है। इसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया है। इस नहर के बंद होने से कानपुर तक की गंग नहर सूख गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अब गंग नहर में सिल्ट हटाने की बात कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से गंग नहर को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है। सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंग नहर को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सिल्ट की मात्रा 7 हजार 500 पीपीएम से कम हो जाएगी, तभी गंग नहर को दोबारा खोला जा सकता है। गंग नहर बंद होने से जहां सिचाई विभाग के लिए गंग नहर से सिल्ट हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है, तो वहीं यूपी के कई इलाकों में पानी का संकट मंडराने लगा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine