मुख्यमंत्री 12 अगस्त को डिग्री कालेज का करेंगे शिलान्यास

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 अगस्त को खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला पहुंच रहे हैं। वह डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। डीएम विनय शंकर पाण्डेय और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी, सीओ बहादुर सिंह चौहान, तहसीलदार मुकेश रमोला और थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा मौजूद रहे।