राजनीति में इशारों और संकेतों में भी एक दूसरे पर निशाना साधा जाता है। आमतौर पर लोग जब नियम कायदों से इतर कुछ काम करते हैं तो कोडवर्ड का इस्तेमाल कुछ अधिक ही होता है।

दरअसल एक शख्स ने ट्वीट किया कि आप के शहर में घी का दाम क्या है, तो सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। प्रतिक्रियाओं की बाढ़ देखकर डॉ कुमार विश्वास भी खुद को नहीं रोक पाए और जवाब दिया कि ‘दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है, एक करोड़ रुपए = एक किलो घी। अब उनके इस जवाब पर जमकर प्रतिक्रिया आई। कुछ लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक से जोड़ दिया। अब अगर डॉ कुमार विश्वास के ट्वीट को देखें तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया तो केजरीवाल जी उसकी जद में आ गए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किस उद्देश्य के लिए छोड़ा था घर-परिवार, मन की बात के 100वें एपिसोड में बताया
सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए थे आरोप
दरअसल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रेशखर ने एक बार फिर आप सरकार पर निशाना साधा था। उसने कहा था कि दिल्ली सरकार और दक्षिण की शराब लॉबी में गठजोड़ है, डील को जमीन पर उतारने के लिए पैसे रुपए की बात थी और उससे कहा कि उसे सीएम केजरीवाल ने 15 करोड़ रुपए टीआरएस दफ्तर पहुंचाने के लिए कहा था और उसके लिए कोड वर्ड 15 किलो घी इस्तेमाल किया गया था। बस क्या था कि कुमार विश्वास के 1 करोड़ बराबर एक किलो घी को लोगों से सीएम केजरीवाल से जोड़ना शुरू कर दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine