देहरादून में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

देश और राज्य से जुड़े मुद्दों पर संवाद
मुख्यमंत्री और सांसद के बीच देश और उत्तराखंड से संबंधित वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और नीतिगत विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर आपसी समन्वय को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विकास और जनकल्याण पर विशेष जोर
बैठक के दौरान विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और केंद्र व राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल को लेकर भी बातचीत हुई। नेताओं ने विकास की गति को और तेज करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की अहमियत को रेखांकित किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine