फतेहपुर। कोहरे का कहर प्रदेश में चालू हो गया है। बात दें कि रविवार को कानपुर से फतेहपुर आ रही रोडवेज की एक बस सुबह हादसे का शिकार हो गई। कोहरे के चलते तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित हुई बस हाईवे किनारे जाकर पलट गई। हादसे में चालक सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में पड़ी फूट, अब अलग-अलग राग अलापने लगे किसान संगठन…
कोहरे का कहर शुरू
कोहरे का कहर शुरू: खबरों के मुताबिक फतेहपुर डिपो की लोहिया ग्रामीण सेवा की एक बस (यूपी 71 टी 7484) रविवार सुबह कानपुर से चली थी। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं। बताया जा रहा है कि बस जैसे ही रेवाड़ी के पास पहुंची तो घने कोहरे के चलते पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित हो गई और कुछ ही दूर पर जाकर हाईवे किनारे पलट गई।
यह भी पढ़ें: डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारकों में खुशी, नए साल में कॉन्टैक्टलेस लेनदेन की लिमिट बढ़ेगी
बस पलटते ही सवारियां में चीख पुकार मच गई
कोहरे का कहर शुरू: बस पलटते ही सवारियां में चीख पुकार मच गई। हादसा देख लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। कल्यानपुर पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से सभी सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में बस चालक योगेन्द्र सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल हो चुके थे। जिन्हें एंबुलेंस से स्थानीय अस्पाल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज हुई तो कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।