नई दिल्ली. राज्य सभा (Rajyasabha) में बजट (budget) पर चर्चा के दौरान वित्तऔ मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला. दरअसल जब वित्त मंत्री बजट पर जवाब दे रही थीं, तब विपक्षी सांसदों ने अमृत काल पर तंज कसते हुए कहा कि यह अमृत नहीं बल्कि राहु काल है. इस पर पलटवार करते हुए वित्तद मंत्री ने कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल काल रहेगा तब तक पार्टी का राहु काल खत्मी नहीं होगा.

राज्यहसभा में जब निर्मला सीतारमण सरकार की योजनाओं का जिक्र कर रही थीं उसी दौरान कांग्रेस के सांसदों ने अमृत काल पर टिप्पमणी कर दी थी. उनका कहना था कि यह अमृत (सर्वश्रेष्ठन समय) नहीं राहु काल (बुरा समय) है. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब में कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस का शासन है, वहां राहु काल है, जहां वे कहते हैं कि मैं एक लड़की हूं, लड़ सकती हूं … राजस्थान की लड़कियां नहीं लड़ पा रही हैं. वहां हर दिन कोई न कोई घोटाला हो रहा है.
निर्मला सीतारमण ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) शासन के दौरान बड़े घोटालों का जिक्र भी किया. उन्होंाने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहु काल का सामना कर रही है, इसके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और पार्टी 44 सीट पा सकी है और अपनी गिरती हालत से बाहर निकल नहीं पा रही है. उन्होंरने कहा कि जब तत्काकलीन प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्ररपति से मिलने ही वाले थे ऐसे समय जो बिल पास किया गया था उसे फाड़ दिया गया हो तब राहु काल होता है.
यूपी के केरल बन जाने वाले सीएम योगी के बयान पर मुख्यमंत्री विजयन का पलटवार, कह दी ऐसी बात
राज्य सभा में ऐसे बयानों के बाद भाजपा नेताओं ने राहुल काल और राहु काल को लेकर कांग्रेस को घेरा. सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल काल बना रहेगा तब तक कांग्रेस की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता. यह राहु काल के कारण ही कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है. कभी देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी को उत्तोर प्रदेश में 10 सीट जीत पाने का संदेह है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine