औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक गृह क्लेश से परेशान होकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को सुबह परिजनों ने फांसी पर लटका शव देखा और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया।
यह भी पढ़ें: तृणमूल ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, ममता के पुराने दिग्गज साथी ने की वापसी

गृह क्लेश से तंग आकर ऑटो चालक फांसी लगाकर दी जान
मोहल्ला बनारसीदास निवासी कमल सिंह प्रजापति (29) पुत्र रामअवतार कुछ समय पूर्व ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ऑटो चालक का विवाह हुआ था। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि ऑटो चालक कमल सिंह शराब पीने का लती हो गया था और नशे में आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था।
बीती रात भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद आटो चालक कमरे में चला गया और दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे के साहरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। उसके कमरे से काफी देर तक बाहर न निकले पर पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटा का शव फांसी पर लटका देखा।
सूचना पर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गृह क्लेश के चलते युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine