कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अपराधी खौफ में हैं। एक वीडियो में अपराधियों में पुलिस के इस खौफ को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में आगजनी, फायरिंग और बमबाजी मामले में गिरफ्तार सात अपराधी हाथ उठाकर कसम खाते हुए नजर आए हैं। अपराधी प्रतिज्ञा करते हैं कि वे आगे कोई भी अपराध नहीं करेंगे और जांच में हमेशा पुलिस का सहयोग करेंगे। वायरल वीडियो कानपुर नगर के थाना चेकरी का है। अलग-अलग मामलों में पुलिस को इन अपराधियों की लंबे समय से तलाश थी।
भविष्य में अपराध में शामिल न होने की ली शपथ
गिरफ्तार इन सभी अपराधियों ने गुरुवार को पुलिस के सामने इस बात की शपथ ली कि भविष्य में वे किसी तरह के अपराध में शामिल नहीं होंगे और न ही कोई अपराध करेंगे। अपराधियों का शपथ लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे कहते पाए गए हैं कि आगे वे पुलिस का सहयोग करेंगे और कहीं भी अवैध गतिविधियों के बारे में पता चलने पर उसकी जानकारी पुलिस को देंगे।
यह भी पढ़ें: राजनाथ बोले- 1971 का युद्ध अमानवीयता पर मानवता की जीत, जानिए क्या हुआ था 16 दिसंबर को
‘करोगे बवाल तो यही होगा हाल‘
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना चेकरी में उपद्रव करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शपथ दिलाई। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अपराधियों के शपथ वाला वीडियो ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि उपद्रवी और असमाजिक तत्वों को कानपुर पुलिस का कड़ा संदेश-करोगे बवाल तो यही होगा हाल।